Ticker

6/recent/ticker-posts

SSC-JE परीक्षा का प्रथम दिन कैसा रहा और क्या हाल रहा विद्यार्थियों का?

 SSC-JE First Shift Paper Questions



आपको बता दे की स्टाफ सेलेक्टिन कमीशन अपना जूनियर इंजीनियर के पद की भर्ती के लिए आज से परीक्षा की शुरुआत कर चुका है जो दिनांक 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा।
SSC एक दिन में दो शिफ्ट में पेपर कराने की व्यवस्था कर चुका है और साथ ही साथ COVID महामारी को ध्यान में रखते हुए उचित निर्देशों का पालन भी कर रहा है। 
आज हमने परीक्षा स्थल का भी निरक्षण किया जिससे दो चीजें मालुम पड़ी।
1) पहली बात तो यह है कि परीक्षा केंद्र में उचित दुरी, मास्क, और सेनेटाइजर का खास ध्यान रखा जा रहा है।
2) और दूसरी बात यह थी ही SSC-JE का प्रथम शिफ्ट का पेपर कठिन और दुतिय शिफ्ट का पेपर मॉडरेट बतया गया उम्मीदवारों द्वरा।

उम्मीदवारों को क्या क्या ले जाना होगा परीक्षा हल में?

1) दो रंगीन फोटो
2)प्रवेश पत्र
3) स्व सत्यापित covid फॉर्म
4) id प्रूफ
5) हैण्ड सेनेटाइजर की छोटी बोतल।
6) एक पानी की बोतल

कितने प्रश्न और कितने समय में करना होगा?

आपको बता दे की 200 नंबर का प्रश्न होता है और आपको 120 मिनट का समय दिया जाता है इसके लिए और एक गलत पर आपके 0.25 मार्क्स कट जायगे।

अगर उम्मीदवार आय हुए प्रश्नों को जानना चाहते है तो दी गई लिंक से देखे― SSC-JE 1st shift Question Paper

Post a Comment

0 Comments