आपको बता दे के मध्य प्रदेश के आरक्षक की 4000 पदों हेतु परीक्षा होती थी आगे 06 मार्च को पर कुछ समस्यायों के कारण वश आयोजित नही किया जा सका और दिनाक 06 अप्रैल कर दी गई थी पर वर्तमान में पीईबी की वेबसाइट में जारी निर्देश के अनुसार।
वर्तमान में कोविड-19 महामारी प्रदेश में पुनः तेजी से फैलने के कारण एवं शासन द्वारा प्रदेश के कई प्रमुख स्थानों में रात्रि कर्फ्यू लगाने व महामारी से रोकथाम हेतु जनमानस में सावधानियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं एवं कई जिलों में आवागमन पश्चात् गृह नगर आने पर होम क्वारंटाईन के आदेश भी जारी किए गए हैं। उपरोक्त वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उक्त परीक्षा की परीक्षा तिथि में वृद्धि की जाती है। उक्त परीक्षा की सम्भावित नवीन तिथि शीघ्र घोषित की जावेगी।
Join Our Telegram Group for latest news updated Telegram and our social media page Facebook , Instagarm , Twitter for latest news update.
अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें:-
प्रिज्म सीमेंट फैक्ट्री में दो मजदूरों की मौत।
मध्य प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व
मुरैना जिले क्यों है विख्यात? संपूर्ण जानकारी
0 Comments