सतना। आपको बात के की ये जानकारी सतना जिले की शासकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की इन दिनों शासकी महाविद्यालय काफी चर्चो में है।
दरअसल बात ये है कि की जब बात महाविद्यालय प्रशासन की होती है तो हर सुविधा उपलब्ध कराई जाती है पर जब छात्र की होती है तो कोई ध्यान नही देता उनकी मांगों को । पर इस बार छात्रों ने हर संभव प्रयाश के साथ अपनी बात कई माध्यमो से महाविद्याल प्रशासन के समक्छ रखी है। इनकी मांगो में मुख्य रूप से पीने का साफ जल, वाहन पार्किंग में सीसीटीव कैमरे द्वारा निगरानी तथा बैठक की व्यवस्था जैसी मांग रखी जा रही है। इनमे से साफ जल का मुद्दा आगे इस लिए आ रहा है क्योंकि गर्मी का समय आरहा है और अगर छात्र गन्दा या दूषित पानी का सेवन करेंगे तो उनके स्वस्थ में गहरा प्रभाव पड़ेगा।
अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें:-
मध्य प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व
मुरैना जिले क्यों है विख्यात? संपूर्ण जानकारी
सतना जिले में आज से होगा टीकाकरण
भारत में Pubg की होने वाली है दोबारा वापसी
पटाखे के विक्रय और उपयोग पर प्रतिबन्ध
रुक जाना नही योजना दिसम्बर 2020 टाइम टेबल
____________________________________________
Join Our Telegram Group for latest news updated Telegram
0 Comments