भोपाल। MP में होली खेलने पर रोक, मुख्या मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। आपको बता दे की ये निर्णय कोरोना (corona) के संक्रमण बढ़ने के कारण लिया गया है।
बीते 24 घंटो मेंं 1322 नए कोरोना (Corona) केेेश की वजह से त्योहार घर पर मानाने का आग्रह किया गया है। आज मंत्रलय में हुई बैठक में ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ,स्वस्थ मंत्री प्रभुराम चौधर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साथ सभी जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप सदस्यों के साथ covid को ले कर बौठक हुई।
"मेरा मास्क मेरी सुरीक्ष"स्लोगन
"मेरा मास्क मेरी सुरीक्ष" स्लोगन को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोट करने का अनुरोध किया जिससे प्रदेश कि जनता जगरूप हो सके और साथ ही साथ ये भी कहाँ गया कि धर्म गुरु , सामाजिक कार्यकर्ता, इनइसऐ ,इनसीसी के कार्यकरता सक्रिय रुप से जनता को भी गाइडलाइन का पालन करने को कहाँ है।
भीड़ भाड़ वाला आयोजन न किया जाय:-
मेला और भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमो में नियंत्रण रखा जाय जिससे प्रेदेश में लोकडाउन लगाने की स्थिती उत्तपन हो। क्यों की अगर दोबार लॉकडाउन लगा तो जनता तो कई प्रकार की समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है।
23 मार्च को बजेगा साईरन:-
23 मार्च मतलब कल सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे बजेगा साईरन जिससे आपको 2 मिनट को अपने स्थान पर खड़े हो कर मास्क पहनने का संकल्प लेना है।
Join Our Telegram Group for latest news updated Telegram and our social media page Facebook , Instagarm , Twitter for latest news update.
अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें:-
प्रिज्म सीमेंट फैक्ट्री में दो मजदूरों की मौत।
मध्य प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व
मुरैना जिले क्यों है विख्यात? संपूर्ण जानकारी
0 Comments