Madhya Pradesh Big News: इंदौर में 30 अप्रैल तक शादियां नहीं होंगी. कलेक्टर ने साफ-साफ कह दिया कि घरों में ही रहिए. संक्रमण दर अभी स्थिर है. इसे कम होने में टाइम लगेगा.कोरोना के संक्रमण को देखते हुए ये एक अच्छा कदम होगा क्यों की सादी में हर तरह के लोग शिरकत करते है जैसे बोल दिया जाए डेल्ही वाली मैसी, बनारस वाले फूफा और कई लोगो का आगमन होता है और रिस्तेदारो के संपर्क में आना मतलब सोशल डिस्टेंकिंग का पालन न करना जिसे कोरोना का खतरा कई गुना बढ़ सख्त है इसी लिए कुछ दिन तक सामाजिक कार्यो को रोकने का प्रयत्न करें।
आब E- Update India टेलीग्राम पर भी दिन भर की अप्डेट्स पाने के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर।
अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें:-
कोरोना का तांडव, कोविड प्रोटोकॉल से एक दिन में 112 शवों का अंतिम संस्कार
0 Comments