Ticker

6/recent/ticker-posts

सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ के लिये 75 लाख और बरही के लिये 50 लाख की राशि विधायक श्री पाठक ने प्रदान की।

विजयराघवगढ़:-सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ पहुंचकर विधायक Sanjay Satyendra Pathak और कलेक्टर श्री मिश्रा ने कोविड व्यवस्थाओं का लिया जायजा।निजी तोर पर सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ के लिये 75 लाख और बरही के लिये 50 लाख की राशि विधायक श्री पाठक ने की प्रदान।


विजयराघवढ़ और बरही अस्पताल के लिये 26-26 लाख की लागत से आयेंगी एम्बुलेन्स

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिये सतत् रुप से शासन एवं प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार की देर शाम पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के साथ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ का निरीक्षण किया। जहां उन्होने कोविड को लेकर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। विधायक श्री पाठक ने कैमोर, बरही और विजयराघवगढ़ के लिये सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ को सेन्टर पॉईन्ट बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान कोविड वॉर्ड की व्यवस्थायें भी कलेक्टर एवं विधायक ने देखीं।

ये भी पढ़े- कोरोना योद्धा का करे सम्मान तभी तो होगा जन कल्यन

 सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिये विधायक श्री पाठक ने बताया कि उनके द्वारा निजी तौर पर उनके पूज्य पिता जी के नाम से 75 लाख रुपये की राशि भवन के लिये सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ को दी गई है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही को भी 50 लाख रुपये की राशि व्यक्तिगत रूप से दी गई है। साथ ही दोनों ही अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थायें और दुरुस्त करने के उद्देश्य से 26-26 लाख रुपये की राशि भी सुपरस्पेशिलिटी एम्बुलेन्स के लिये दी है, जोकि शीघ्र ही आ जायेंगी। उन्होने बताया कि तीनों नगर पंचायतों के लिये शव वाहन के लिये पूर्व में ही उनके द्वारा राशि प्रदान कराई गई है, उसमें कुछ कमी आ रही है, उस कमी को भी शीघ्र पूरा किया जा रहा है।

ये भी पढ़े- कोरोना का तांडव, कोविड प्रोटोकॉल से एक दिन में 112 शवों का अंतिम संस्कार

 विजयराघवगढ़ अस्पताल में कोविड के पेशेन्ट्स के लिये 25 बैड क्षमता का कोविड केयर सेन्टर प्रारंभ करने का निर्णय भी लिया गया। जिसे आवश्यकता पड़ने पर उसकी क्षमता बढ़ाई जायेगी। अस्पताल की व्यवस्थाओं का रिव्यू अपने विजिट में कलेक्टर श्री मिश्रा ने किया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अमले को दिये। विधायक एवं कलेक्टर ने सभी नागरिकों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स का पालन करने की अपील भी की। उन्होने कहा कि कोविड -19 के प्रति सतर्कता ही बचाव है। इसलिये सभी लोगा कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स का पालन करें।

 विजयराघवगढ़ विजिट के पूर्व विधायक श्री पाठक ने बरही सामुदायिक केन्द्र की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जहां उन्होने कोविड-19 को लेकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

आब E- Update India टेलीग्राम पर भी दिन भर की अप्डेट्स पाने के  लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर।

Post a Comment

0 Comments