मिली जानकारी अनुसार ट्रेन ऋषि कुंड हॉल्ट को पार कर जैसे ही आगे बढ़ी, 18 की संख्या में अपराधी ट्रेन में दाखिल हुए और लूटपाट शुरू कर दी. 9 बजकर 22 मिनट पर लुटेरों ने गाड़ी को वैकम कर रोक दिया और रेल यात्रियों के साथ लगभग 20 मिनट तक लूटपाट की. ट्रेन 9 बजकर 35 मिनट पर बरियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां सभी लुटेरे फरार हो गए. अपराधियों ने दो बोगी में जमकर लूटपाट की है
इधर, जब यात्रियों ने लूटपाट का विरोध किया तब अपराधियों ने ऋषिकुंड के पास चेन पुलिंग ट्रेन रोक दी और ट्रेन से उतर गए. जिसके बाद उन्होंने ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसमें करीब छह यात्री घायल हो गए. घटना के संबंध में यात्रियों ने बताया कि ट्रेन 8:50 पर जमालपुर जंक्शन पहुंची और थोड़ी ही देर बाद भागलपुर के लिए चली. लेकिन रतनपुर पहुंचने से पहले ही लुटेरों ने लूटपाट शुरू कर दी. संभवतः लुटेरे जमालपुर जंक्शन पर ही ट्रेन में सवार हुए थे. लुटेरों ने यात्रियों से मोबाइल, नकदी और आभूषण लूट लिए. लूटपाट होते देख कुछ यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाने पर लुटेरे ट्रेन से उतर गए.
source-News abp
आब E- Update India टेलीग्राम पर भी दिन भर की अप्डेट्स पाने के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर।
0 Comments