हरिद्वार में आस्था का महाकुंभ जारी है और आज का दिन महाकुंभ को देखते हुए बहुत खास है. दरअसल, आज हरिद्वार महाकुंभ में मेष संक्रांति और वैशाखी का तीसरा शाही स्नान है और इस शाही स्नान में सभी अखाड़े आस्था की डुबकी लगाएंगे. इस शाही स्नान को लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कोरोना संक्रमण काल में ये शाही स्नान हो रहा है तो ये चुनौतीपूर्ण तो है लेकिन प्रशासन की तरफ से दावा किया है कि तैयारियां पूरी की गई हैं. बता दें कि सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा शाही स्नान करेगा. फिर जूना अखाड़ा, तीसरे नंबर पर महानिर्माणि अखाड़ा,चौथे नंबर पर बैरागी अखाड़ा, पांचवे पर बड़ा उदासीन, छठवें नंबर पर नया उदासीन, सातवे नंबर पर निर्मल अखाड़े शाही स्नान करेगा. वहीं हरकी पौड़ी पर आम लोग स्नान नहीं कर पाएंगे. हालांकि, आसपास के घाटों पर लोग स्नान कर सकेंगे.
source:-
आब E- Update India टेलीग्राम पर भी दिन भर की अप्डेट्स पाने के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर।
0 Comments