Ticker

6/recent/ticker-posts

Indian Railway Ticket:- कब होगी आपकी वेटिंग लिस्ट टिकट कन्फर्म?

कौन सी वेटिंग लिस्ट में है आपकी टिकट:-

Indian Railway


सबसे पहले आपको जानना होगा की आपकी टिकट पर कौन से वेटिंग लिस्ट है। कौन से वेटिंग लिस्ट कहने का मतलब यह है कि ,क्या आपकी टिकट इन वेटिंग लिस्ट में से है?

RAC, GNWL, RLWL, PQWL, TQWL क्या है इनका मतलब ?

  • RAC (Reservation Against Confirmation) ये टिकट तब दी जाती है जब कोई अपनी टिकट कैंसल करवा दे और RAC वाले यात्रियों को साइड लोअर की सीट दी जाती है कन्फर्म होने की स्तिथि में अन्यथा आपको साइड लोअर में अपनी सीट किसी दूसरे यात्री से साथ आधा आधा बटना होगा। और एक बात और बता दू आपको कि RAC सीटें सबसे पहले कन्फर्म होती है।
  • GNWL (General Waiting list) - ये वेटिंग उन यात्रियों को दी जाती है जो की यात्रा वही से शुरू करता है जहाँ से ट्रेन शुरू हो रही है और उसकी यात्रा वहाँ ख़त्म हो जहाँ तक ट्रेन का लास्ट स्टॉपेज होगा।RAC के बाद GNWL वाली टिकटों को कन्फर्म किया जाता है।
  • RLWL (Remote Location Waiting list) -ये वेटिंग उस यात्रियों को दी जाती है जो बड़े बड़े शहर के अंदर आने वाले बड़े बड़े स्टेशन के लिए यात्रा करते है और यह टिकट GNWL के बाद कन्फर्म की जाती है।
  • PQWL (Pooled Quota Waiting list)- ये वेटिंग लिस्ट उन यात्रियों को दी जाती है जो छोटे छोटे स्टेशनों के बीच यात्रा करते है और ये टिकटें RLWL के बाद कन्फर्म करते है।
  • TQWL (Tatkal Quota Waiting list)- ये वेटिंग लिस्ट तत्काल कोटा के खत्म हो जाने के बाद दी जाती है। और इन कोटे के सीट बहुत ही कम कन्फर्म होती है माना जाय तो ना के बराबर।
अगर आप ये जानकारी वीडियो के माध्यम से जानना चाहते है तो नीचे वीडियो देखे।

आब E- Update India टेलीग्राम पर भी दिन भर की अप्डेट्स पाने के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर।

Post a Comment

0 Comments