Ticker

6/recent/ticker-posts

RGPV Exams: आरजीपीभी भी करवाएगा अपने दूसरे, चौथे, छटवे और आठवे सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा।

 RGPV Exams: भोपाल। इ-अपडेट इंडिया

RGPV BHOPAL

राजीव गांधी प्रोड्यौगिक विश्वविद्यालय (आरजीपीभी) से सम्बंधित लगभग 250 में अगले सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों में फाइनल ईयर की परीक्षाएं ओपन बुक पैटर्न पर कराने  के आदेश जारी करने के बाद आरजीपीभी भी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराये जाने पर विचार रहा है। विश्वविद्यालय के अधिकारियो का कहना है कि कोरोना की महामारी को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा करवाना ही सही होगा, जिससे विद्यार्थियों का किसी तरह का कोई भी नुकसान न हो।

आरजीपीभी की 2, 4, 6 व 8 सेमेस्टर 30 मई से होने वाली परीक्षाएं होने वाली है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी चल रही है। अभी फरबरी में परीक्षा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनो माध्यमो से संपन्न कराई गई थी। जिसके रिजल्ट अब घोषित किये जा रहे है।

ये भी पढ़े - अब 18 साल से अधिक वालो को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन।

विश्वविद्यालय की ओर से जिन विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा छूट गई थी तो उसे ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करने की व्यवस्था भी की गई थी। वही दूसरी ओर ऑनलाइन परीक्षा कराने एक चुनौती भी है अधिकारियों के लिए क्योंकि इससे पूर्व जो परीक्षा आयोजित की गई थी उनमे कई तरह की शिकायते भी शामिल है। जैसे कई विद्यार्थि अपनी दोस्तों, रिश्तेदारों से कॉपियां लिखवा कर जमा किये थे। इस बार विवि सख्ती बरतेगा।

" कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है। पिछले साल भी ऑनलाइन आयोजित की गई थी"

-प्रो सुनील कुमार गुप्ता, कुलपति ,आरजीपीभी

आब E- Update India टेलीग्राम पर भी दिन भर की अप्डेट्स पाने के  लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर।

Post a Comment

0 Comments