MP Polls 2022: मध्य प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी का कहना है कि उसके समर्थित 41 उम्मीदवार जिला पंचायतों में अध्यक्ष बने. जबकि, कांग्रेस का कहना है कि उसने राज्य के 51 जिलों में से 10 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर जीत हासिल की है. मध्य प्रदेश 52 जिलों वाला राज्य है, लेकिन हाई कोर्ट के आदेश की वजह से सीधी जिले में जिला पंचायत के चुनाव नहीं हुए. प्रदेश के पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर हुए थे. इस जीत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक तरफ जनता को धन्यवाद दिया, तो दूसरी तरफ कांग्रेस पर बरसे.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-panchayat-chunav-bjp-claims-to-win-41-zila-panchayat-adhyaksh-post-shivraj-singh-chouhan-attacks-on-congress-mpns-4430365.html
0 Comments