MP Latest News: केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए मध्य प्रदेश में जबरदस्त तैयारी हो रही है. अकेले भोपाल में रोज करीब 5 हजार तिरंगे झंडे तैयार किए जा रहे हैं. खास बात ये है कि जिस तिरंगे ने हमें आजादी दिलाई वह अब रोजगार भी दिला रहा है. खासकर महिलाओं को कमाई के लिए एक नया जरिया मिला है. भोपाल में ही कई स्व सहायता समूह की करीब 450 महिलाएं झंडे बनाने के काम में जुटी हुई हैं. यह महिलाएं 2 लाख 58 हजार झंडे तैयार करेंगी. यहां रोज 5 हजार झंडे बनाने का काम हो रहा है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-five-thousand-tiranga-being-made-daily-in-bhopal-har-ghar-tiranga-15-august-azadi-ka-amrit-mahotsav-mpns-4427284.html
0 Comments