MP Polls 2022: एमपी के धार जिले में कांग्रेस विधायक और पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार ने कार्यकर्ताओं ने साथ ‘हार’ का जश्न जमकर मनाया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम और कार्यकर्ताओं ने ‘जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है...’ गाने को गुनगुनाया भी और कदम भी थिरकाए. दरअसल, यहां शुक्रवार को जिला पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव हुए थे. इसमें दोनों पदों पर कांग्रेस हार गई. इसके बाद भी कांग्रेस ने इस हार को नकारात्मकता में नहीं लिया. कांग्रेसियों ने कहा कि हार-जीत लगी रहती है. इसमें गम मनाने जैसा कुछ नहीं.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/dhar-panchayat-chunav-congress-mla-umang-singhar-dances-on-zindagi-ki-yahi-reet-hai-bollywood-song-video-went-viral-mpns-4430466.html
0 Comments