MP Crime Report : मध्य प्रदेश की महिला अपराध शाखा की चीफ एडीजी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने सीआरसी की रिपोर्ट पर कहा महिला अपराध की कार्रवाई 60 दिन में पूरी करने का प्रावधान है. मध्यप्रदेश में एक अभियान चलाकर यह कार्रवाई की जा रही है. इसलिए 2 महीने में की गई कार्रवाई का जो प्रतिशत है वह हमारा अच्छा है. हम पास्को एक्ट में साक्षी संरक्षण भी जोड़कर एफआईआर से लेकर कन्वैक्शन तक पीड़िता के साथ बने रहते हैं. हमारा चलानी प्रतिशत भी अच्छा है और पास्को एक्ट में चालानी कार्रवाई शत प्रतिशत होती है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-mp-no-1-in-investigation-of-crime-against-women-home-minister-amit-shah-praised-mpsg-4524195.html
0 Comments