Ticker

6/recent/ticker-posts

पहली बारिश ही नहीं झेल पाया 300 करोड़ में बना डैम, रिसाव शुरू होते ही मचा हड़कंप

ल संसाधन विभाग के एसडीओ एसके सिद्दीकी ने बताया कि डैम में एक मामूली सा लीकेज हुआ. इसमें एक मोटर का पानी लगातार बह रहा है. यह बहुत बड़ा रिसाव नहीं है. उन्होंने कहा इससे मिट्टी के बांध में बहुत नुकसान या फूटने की स्थिति नहीं है. इसलिए इसे हमने बड़े स्तर पर रोकने के लिए काम शुरू कर दिया है. इसमें हम मुरम डालने से लेकर और जो कुछ संभव है उससे पानी का रिसाव रोकने में लगे हैं. इसके लिए बहुत तेजी से काम कर रहे हैं. युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. बहुत जल्द ही इस पानी को रोकने में सफलता मिल जाएगी. कुछ हद तक हमें पानी को रोकने में सफलता मिल भी गई है.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/dhar-leakage-in-karam-dam-built-for-300-crores-repair-started-on-war-footing-mpsg-4463660.html

Post a Comment

0 Comments