Ticker

6/recent/ticker-posts

आधार से लिंक होकर हाईटेक होगा आपका वोटर आईडी कार्ड, जानिए और क्या हैं खासियत

Voter ID Card : वोटर आईडी कार्ड से आधार नंबर लिंक होने पर 1 मतदाता दूसरे स्थान पर अपना नया वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवा सकेगा. पुराना वोटर आईडी कार्ड रद्द होने की स्थिति में ही यह संभव होगा. यानि एक मतदाता का एक ही पहचान पत्र होगा. फर्जी मतदान अब कोई नहीं कर पाएगा. डुप्लीकेट वोटर आईडी होने से अक्सर फर्जी मतदान की शिकायतें भी सामने आती हैं. वोटर आईडी को आधार से लिंक करने नए और पुराने मतदाता ऑफलाइन - ऑनलाइन दोनों ही तरह से आवेदन कर सकते हैं. मध्यप्रदेश में वोटर्स का आधार नंबर जोड़ने का अभियान 1 अगस्त से शुरू हो गया है. हालांकि आधार नंबर वोटर आईडी से जुड़वाना फिलहाल अनिवार्य नहीं होगा.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-your-voter-id-card-will-be-hi-tech-by-linking-with-aadhaar-17-year-old-youth-can-also-apply-mpsg-4436236.html

Post a Comment

0 Comments