Ticker

6/recent/ticker-posts

कैरेक्टर सर्टिफिकेट हासिल करना हुआ आसान, अब पुलिस करेगी ऑनलाइन वेरीफिकेशन, जानें कितनी लगेगी फीस

Bhopal News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब कैरेक्टर सर्टिफिकेट (Online Character Certificate) के लिए अब पुलिस थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब पुलिस ऑनलाइन कैरक्टर वेरीफिकेशन करेगी. पुलिस के पोर्टल 'citizen.mppolice.gov.in पर नागरिकों को तमाम ऑनलाइन सुविधाओं के बारे में जानकारी मिलेगी. हालांकि इसके लिए लोगो को फीस भी चुकानी होगी. इसमें प्रति थाना 100 रूपये का शुल्क देना होगा.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-police-will-now-do-online-verification-for-character-certificate-mp-citizen-portal-know-fees-cgpg-4440306.html

Post a Comment

0 Comments