Ticker

6/recent/ticker-posts

इस बार भोपाल में विराजेंगे इको फ्रेंडली गणेश, विसर्जन के बाद भी रहेंगे साथ; जानें खासियत

MP Latest News: विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश कुछ ही दिनों में अपने भक्तों के घर आ जाएंगे. इसके लिए भक्तों ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. इस बार राजधानी भोपाल में ईको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं पर फोकस किया गया है. ऐसे गणेश जो विसर्जन के बाद भी लोगों के घरों में ही रहें. इनकी ऐसी प्रतिमाओं को महिलाओं ने तैयार किया है. ये प्रतिमाएं गोबर से बनाई गई हैं. मान्यता है कि इस तरह की प्रतिमाएं पवित्र होती हैं. इनकी खासियत है कि विसर्जन के बाद भी ये साथ ही रहती हैं. दरअसल, इन प्रतिमाओं का विसर्जन बड़ी आसानी से घर के गमलों में किया जा सकता है. इससे पौधों की खाद बनाई जा सकती है.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-ganesh-utsav-2022-eco-friendly-idols-of-lord-being-made-in-bhopal-madhya-pradesh-in-celebration-mood-mpns-4506671.html

Post a Comment

0 Comments