Ticker

6/recent/ticker-posts

कारम डैम लीकेज : सरकार का बड़ा फैसला- दो कंपनियां ब्लैक लिस्टेड, अफसरों पर भी गिरेगी गाज

Karam Dam Leakage : दोपहर में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ एक्शन के संकेत दे दिए थे. मुख्यमंत्री ने कहा था कारम डैम से पानी रिसने के मामले की जांच कमेटी गठित है. जो तथ्य निकलेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद शाम होते ही राज्य सरकार ने दो कंपनियों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. इस बीच राज्य सरकार की तरफ से गठित जांच कमेटी मौके पर पहुंच गई है. 20 अगस्त तक कमेटी को अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देना है. मुमकिन है कि इसके बाद कुछ अफसरों पर भी इस मामले में गाज गिरेगी.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-karam-dam-leakage-ms-ans-construction-pvt-ltd-new-delhi-and-ms-sarathi-construction-gwalior-declared-blacklisted-mpsg-4478198.html

Post a Comment

0 Comments