Ticker

6/recent/ticker-posts

राखी पर बहनों को सरकार का गिफ्ट, इन दो शहरों में सिटी बस में मुफ्त में करें सफर

भोपाल की मेयर मालती राय ने बताया कि शहर के अलावा महिलाएं बसों से मंडीदीप भी फ्री में आ-जा सकेंगी. भोपाल के 18 रूट पर कुल 273 बसें चलती हैं. ये बसें शहर के सभी क्षेत्रों को कवर करती हैं. सिटी बसों में एक दिन में करीब सवा लाख यात्री सफर करते हैं. इनमें एवरेज 60 हजार महिलाएं होती हैं. भोपाल में चलने वाली कुल 273 बसों से महिलाएं कहीं भी आना-जाना करेंगी तो उन्हें एक रुपया भी नहीं देना पड़ेगा. सुरक्षा के लिए बसों में कैमरे और ट्रैकिंग सिस्टम लगे हैं. भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड गुरुवार को महिलाओं-युवतियों को फ्री में बस सेवा देगी. महिलाएं और युवतियां सुबह साढ़े 6 से रात 9 बजे तक शहर में चलने वाली बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/indore-on-rakshabandhan-city-bus-travel-free-for-women-in-indore-and-bhopal-mpsg-4460968.html

Post a Comment

0 Comments