Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों के लिए फरिश्ते से कम नहीं ‘स्कूटर वाली मैडम,’ पिक एंड ड्रॉप कर बना रही भविष्य; फोटो

आदिवासी अंचल बैतूल में ऐसे कई दुर्गम इलाके हैं, जहां बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी जोखिम उठाने पड़ते हैं. इस वजह से साल दर साल स्कूलों में छात्रों की संख्या भी लगातार घट रही है. छात्रों की घटती इस संख्या के बीच बैतूल का एक स्कूल ऐसा भी है, जो करीब-करीब बंद हो गया था, लेकिन अब यह फिर गुलजार हो गया है. यहां दोबारा बच्चों की चहल-पहल और किताबों की खुश्बू बिखरने लगी है. इस अंसभव को संभव बनाया ‘स्कूटर वाली मैडम’ ने. ऐसी अनोखी टीचर की कहानियां कभी-कभी ही सामने आती हैं. ये टीचर बच्चों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं.

source https://hindi.news18.com/photogallery/madhya-pradesh/betul-scooter-wali-madam-unique-aruna-mahale-starts-pick-and-drop-for-school-children-look-at-her-stunning-photos-mpns-4446388.html

Post a Comment

0 Comments