Ticker

6/recent/ticker-posts

आजादी के अमृत महोत्सव पर छात्रों ने दिखाई देशभक्ति, मानवश्रंखला से बनाया मानचित्र, बिखेरे अनोखे रंग

पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है. स्कूली छात्रों से लेकर कार्यालयों में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम है. सोशल मीडिया पर देशभक्ति से भरी फोटो और वीडियोज की बाढ़ आई है. हर कोई अपने देश के प्रति सम्मान जाहिर कर रहा है. ऐसे में बैतूल जिले में भी स्कूली बच्चों ने अपनी देशभक्ति की छाप छोड़ी है. 8 स्कूलों के साढ़े चार हजार छात्र-छात्राओं ने जिला मुख्यालय के पुलिस परेड मैदान पर मानव श्रृंखला के माध्यम से भारत का मानचित्र बनाया. इसकी ड्रोन से खींची गई इमेज अब सोशल मीडिया पर लगाई जा रही हैं.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/betul-more-than-4-thousand-students-make-human-chain-in-shape-of-indian-map-to-celebrate-75th-independence-day-in-betul-nodps-4469878.html

Post a Comment

0 Comments