Ticker

6/recent/ticker-posts

Indian Railway : रेलवे से जुड़ी ये दो जानकारी आपके लिए हैं जरूरी, यात्रा से पहले एक बार पढ़ लें 

Rail Samachar : रेलवे ने प्रतीक्षा सूची क्लियर करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. नर्मदा एक्सप्रेस में लगाया जा रहा एक अतिरिक्त कोच एक महीने तक और बढ़ा दिया है. ये अप और डाउन ट्रेन में अब 30 सितंबर और 1 अक्टूबर तक लगेगा. रेल प्रशासन ने त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात और लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए ये फैसला किया है. गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में अस्थाई तौर पर लगाये जा रहे एक स्लीपर कोच के जुड़ने की अवधि बढ़ा दी है. यह कोच गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में दिनांक 01.09.2022 से 30.09.2022 तक और गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में दिनांक 02.09.2022 से 01.10.2022 तक अस्थाई तौर पर जोड़ा जाएगा.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-indian-railway-latest-news-jabalpur-somnath-jabalpur-express-train-no-11464-11463-11466-11465-partially-cancelled-up-to-veraval-mpsg-4498505.html

Post a Comment

0 Comments