Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के जबलपुर में एक गोल्ड शोरूम में हुए 5 करोड़ की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस के मुताबिक शातिर बदमाशों ने कर्ज चुकाने के लिए पूरी वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी किए गए जेवर भी बरामद कर लिए है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/jabalpur-jabalpur-payalwala-gold-showroom-5-crore-jwelery-theft-revealed-theft-was-made-to-pay-debt-3-arrested-cgpg-4524813.html
0 Comments