Ticker

6/recent/ticker-posts

MP Weather Alert: काली सिंध, नर्मदा उफान पर, 40 जिलों के लिए ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी

MP Weather News: मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. देवास में काली सिंध, तो हरदा में माचक, अजनाल, मटकुल, स्यानी और नर्मदा सहित कई नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. देवास में प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि नर्मदापुरम, धार, झाबुआ, खंडवा, अलीराजपुर, हरदा, बड़वानी, खरगौन, बैतूल, मंडला, अनूपपुर जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-weather-report-kali-sindh-narmada-water-level-rises-imd-issue-orange-yellow-alert-for-40-districts-madhya-pradesh-monsoon-mpns-4461277.html

Post a Comment

0 Comments