Madhya Pradesh Weather News Today: मध्य प्रदेश (MP News) में लगातार हो रही बारिश (Heavy Rain Alert) से बाढ़ जैसे हालात हो गए है. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. बेतवा नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया है. रायसेन का विदिशा से सड़क संपर्क टूट गया है. इतना ही नहीं नेशनल हाईवे-146 पर पगनेश्वर के पास पुलिया पर पानी भर गया है.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-mp-weather-news-today-flood-alert-in-guna-rajgarh-malwa-ratlam-neemuch-mandsaur-bhopal-raisen-vidisha-road-closed-cgpg-4476137.html