इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में सोमवार की रात एक बदमाश ने हाथ में तलवार लेकर एक दुकानदार पर हमला बोल दिया. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आरोपी पहले भी एक बार हमला कर चुका है. इसी हमले की शिकायत के बाद आरोपी को जेल भेजा गया था. हाल ही में वह जेल से बाहर आया और दुकानदार पर हमला बोल दिया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/indore-sanchi-point-operator-attacked-with-sword-in-choithram-sabji-mandi-indore-video-viral-on-social-media-nodps-4521727.html
0 Comments