Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉक्टरों का कमाल : 16 साल की लड़की के दिल में थे 3 छेद, बिना चीर फाड़ एक साथ डाले 2 डिवाइस

Amazing of Doctors : जिस लड़की का सफल ऑपरेशन किया गया वो छत से गिर पड़ी थी. उसे दिल का दौरा पड़ा और हृदय की धमनी फट गई. उसके दिल में 3 छेद याने सुराख हो गए थे. हृदय में छेद होने की वजह से लड़की की जान पर खतरा था. उसे सांस लेना मुश्किल होने लगा था. इसलिए इन होल को बंद करना आवश्यक था. हार्ट अटैक से होने वाले हृदय के छिद्रों को सामान्य तौर पर ओपन हार्ट सर्जरी के जरिए बंद किया जाता है. लेकिन इस बच्ची के दिल के पिछले हिस्से में छेद थे. उस जगह ऑपरेशन करना बहुत मुश्किल होता है. ओपन हार्ट सर्जरी से छेद बंद करने में काफी खतरा हो सकता था.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/jabalpur-miracle-of-medical-science-2-devices-put-together-without-tearing-in-the-heart-of-a-16-year-old-girl-mpsg-4623819.html

Post a Comment

0 Comments