मध्य प्रदेश में टौमेटे फीवर इन दिनों तेजी से फैल रहा है. इस बीमारी का टमाटर से कोई लेना देना नहीं है. यह बीमारी एंटीरो वायरस काक्ससेकी वायरस से होती है. चिकित्सकों का कहना है कि बच्चों में इसको लक्षण दिखने पर डॉक्टरी सलाह जरूर लें. जिन भी बच्चों की इम्यूनिटी सिस्टम खराब है, उनमें इसका असर नाकारात्मक हो सकता है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/gwalior-tomato-fever-is-spreading-rapidly-do-not-ignore-if-children-have-fever-get-treatment-know-details-cgnt-4668759.html
0 Comments