Indore Good News : इंदौर में जब आप इस बस के स्टॉप पर जाएंगे तो वहां पर एयरपोर्ट जैसा लाउंज बना हुआ है. वहां बैठकर आप बस का इंतजार कर सकते हैं. यहां आपको बैठने के लिए वातानुकूलित जगह खान-पान के कई विकल्पों के अलावा सामान की खरीददारी की सुविधा उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक बस स्टॉप लाउंज में यात्रियों को प्रीमियम सुविधाओं का अनुभव होगा. यात्री अपने सामान के चेक इन के लिए पोर्टर सर्विस यानि कुली सेवा का लाभ ले सकते हैं. इस लाउंज को तैयार करने के पीछे सोच यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक बस में सफर कर सकें. इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा मिल सके,क्योंकि ये बसें प्रदूषण नहीं फैलातीं और पर्यावरण के अनुकूल हैं.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/indore-good-news-bus-hostess-deployed-in-indore-bhopal-electric-intercity-buses-mpsg-4629051.html
0 Comments