Ticker

6/recent/ticker-posts

चंबल की आयरन गर्ल निहारिका पर जो कल तक मारते थे ताने, अब कह रहे हैं-बेटी हो तो ऐसी

Sports News. खुद की हिफाज़त के मकसद से कराते सीखने वाली निहारिका साल 2011 से MP कराते चैंपियन हैं. 23 साल की निहारिका अपनी उम्र से 10 गुना मेडल जीत चुकी हैं. अब तक इंडोनेशिया, इजिप्ट, इंग्लैंड, टर्की सहित अन्य देशों में 9 इंटरनेशनल स्पर्धाओं में खेल चुकी निहारिका भारत के लिए 5 गोल्ड सहित 6 मेडल जीत चुकी हैं. इंटनेशनल लेवल तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत के साथ ही वो समाज के तानों उलाहनों का भी सामना करना पड़ा. लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और आखिर में भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीतकर अपनी काबिलियत साबित कर दी. जो लोग कल ताना देते थे वो आज अपनी बेटियों को निहारिका की तरह बनने की सलाह देते हैं. निहारिका अब ग्वालियर की आयरन गर्ल के नाम से मशहूर हो गई है.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/gwalior-sports-news-iron-girl-niharika-kaurav-won-bronze-medal-in-commonwealth-karate-championship-mpsg-4666693.html

Post a Comment

0 Comments