Ticker

6/recent/ticker-posts

कूनो पालपुर में गुस्सैल सिद्धनाथ और शांत लक्ष्मी करेंगे 'विदेशी मेहमानों' की रखवाली, जानिए कौन हैं ये

Wildlife News. श्योपुर जिले के कूनो पालपुर अभयारण्य में नामीबिया से 17 सितंबर को 5 मादा और 3 नर चीतों को लाया गया है. इन्हें उसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश को समर्पित किया. ये विदेशी मेहमान यहां के माहौल के लिए नये हैं इसलिए इन्हें एक महीने तक अलग बाड़े में क्वारंटीन रखा जाएगा. इनकी सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए बड़े पैमाने पर तमाम इंतजाम किए गए हैं. सरकार ने चीता मित्र तैनात किए हैं. पूर्व दस्यु सरदार रमेश सिकरवार सहित इलाके के लोगों को चीता मित्र बनाया गया है. अब दो हाथियों को भी बुलाया गया है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लाए गए सिद्धनाथ और लक्ष्मी नाम के इन दोनों हाथियों को हिंसक जानवरों को काबू करने, गश्त करने और बचाव अभियान में महारथ हासिल है.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-kuno-palpur-national-sanctuary-siddhanath-and-lakshmi-elephants-deployed-to-guard-the-cheetahs-mpsg-4630327.html

Post a Comment

0 Comments