New hope for MP : डेटा के क्षेत्र में काम कर रही कुछ विश्वस्तरीय कंपनियां भी डाटा सेंटर के लिए जमीन तलाश रही हैं. लॉजिस्टिक क्षेत्र में देश की दो शीर्ष कंपनियां भी यहां आने में दिलचस्पी रख रही हैं. कंपनियों की मनपसंद जगह भोपाल है. भोपाल में भंडारण और लॉजिस्टिक सेवाओं की अपार संभावनाएं विकसित करने पर भी जोर दिया जा रहा है. इंदौर में टीसीएस और इंफोसिस जैसी कंपनियों ने डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किए हैं. उसी तर्ज पर कंपनियां भोपाल में भी सेंटर स्थापित करना चाहती हैं. इसकी वजह ये है कि भोपाल हर तरह से सुरक्षित और देश के मध्य में होने के कारण चारों दिशाओं में उसका पहुंच आसान है. सरकार के साथ चर्चा में कंपनियों ने इस तरह का रुख स्पष्ट किया है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-investment-area-proposed-in-bhopal-like-indore-pithampur-famous-companies-of-the-world-showed-interest-mpsg-4535283.html
0 Comments