Shankaracharya Swaroopanand Saraswati Demise: जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती दो मठों (द्वारका एवं ज्योतिर्मठ) के शंकराचार्य थे. स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का जन्म मध्य प्रदेश राज्य के सिवनी जिले में जबलपुर के पास दिघोरी गांव में ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके माता-पिता ने इनका नाम पोथीराम उपाध्याय रखा था. महज 9 साल की उम्र में उन्होंने घर छोड़ धर्म की यात्रा शुरू कर दी थी.
source https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/lucknow-shankarachary-swaroopanand-saraswati-to-be-buried-in-his-ashram-today-cm-yogi-adityanath-condoles-death-upat-4582905.html
0 Comments