Ticker

6/recent/ticker-posts

Indore: अनंत चतुर्दशी पर आज शाम निकलेंगी झांकिया, कई रास्ते रहेंगे बंद, जानें नया रूट

MP News: अनंत चतुर्दशी पर इंदौर में झांकियां निकालने की परंपरा 100 साल पुरानी है. शुक्रवार शाम को निकलने वाली झांकियां देर रात तक निकाली जाएंगी. इसके लिए प्रशासन ने कई रास्तों को बंद कर दिया है. प्रशासन ने ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए नया रूट प्लान बनाया है. झांकियां खजराना गणेश मंदिर, इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, होप टेक्सटाइल (भण्डारी मिल), कल्याण मिल, मालवा मिल, हुकुमचंद मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल, स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी, जय हरसिद्धि मां सेवा समिति, श्री शास्त्री कार्नर नवयुवक मंडल की झांकियां निकलेंगी.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/indore-100-years-old-tableau-procession-will-be-carried-check-open-routes-in-indore-on-anant-chaturdashi-mpns-4571005.html

Post a Comment

0 Comments