MP Today. जिन 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में चुनाव होना हैं उनमें 17 नगर पालिका और 29 नगर परिषद हैं. इनमें 6 नव-गठित नगर परिषद भी शामिल हैं. 46 नगरीय निकायों में कुल वार्डों की संख्या 814 है. इनके लिए कुल 1212 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. कुल 8 लाख 42 हजार 515 मतदाता हैं. इनमें से 4 लाख 25 हजार 370 पुरूष और 4 लाख 17 हजार 79 महिला और 66 अन्य मतदाता हैं.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-mp-nagriya-nikaye-chunav-voting-for-46-urban-bodies-in-18-districts-today-tough-fight-between-congress-and-bjp-mpsg-4653891.html
0 Comments