Ticker

6/recent/ticker-posts

160 साल के इतिहास में नयी पहल, सिंधिया के महल में रानी लक्ष्मीबाई की शौर्य गाथा

BIG News. 1857 की क्रांति की नायिका रहीं रानी लक्ष्मीबाई के नाम से सिंधिया परिवार की 160 साल तक दूरियां रहीं. सिंधिया राजवंश के शासकों पर 1857 की क्रांति के दौरान रानी लक्ष्मीबाई का सहयोग न करने और अंग्रेजों से संपर्क के ऐतिहासिक आरोप लगते रहे हैं. लेकिन ज्योतिरादित्य ने 160 साल की वर्जनाऐं तोड़ते हुए इस साल रानी लक्ष्मीबाई समाधि पर जाकर नमन किया और पुष्पांजलि दी. सिंधिया ने BJP के घर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर आशीर्वाद लेकर की थी. सिंधिया परिवार की नई पीढ़ी के ज्योतिरादित्य 1857 की क्रांति और तत्कालीन सिंधिया महाराजाओं के अंग्रेजों से संपर्क और उस क्रांति में उनकी भूमिका के आरोपों को बदलने में लगे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह कहते हुए इसकी पहल की कि महज एक कविता लिख देने से कोई इतिहास नहीं बदल जाता.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/gwalior-jai-vilas-palace-of-jyotiraditya-scindia-the-heroic-story-of-rani-laxmibai-revolution-of-1857-mpsg-4753227.html

Post a Comment

0 Comments