Congress President Election. एमपी में कांग्रेस नेता अशोक सिंह, महेंद्र सिंह चौहान, जेपी धनोपिया और अजय चौघड़िया को खड़गे का पोलिंग एजेंट बनाया गया है. जितेंद्र मिश्रा, अर्जुन शर्मा, संतोष परिहार और राजकुमार सिंह को शशि थरूर के पोलिंग एजेंट हैं. चुनाव में पोलिंग एजेंट अहम भूमिका निभाते हैं. वो जिस नेता के पक्ष में बनाए जाते हैं उसे जिताने के लिए पोलिंग एजेंट भरपूर चुनाव प्रचार करते हैं. चुनाव के दिन पोलिंग एजेंट वोटर को अपने नेता के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करते हैं. ऐसे में थरूर के पक्ष में कितने वोट जाएंगे यह कहना मुश्किल है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-congress-president-election-502-representatives-will-vote-in-mp-mallikarjun-kharge-vs-shashi-tharoor-mpsg-4756321.html
0 Comments