Special Ramleela. यूं तो दशहरे पर देशभर में कई जगह रामलाली होती है. लेकिन डिंडोरी के इस कस्बे की रामलीला की खास बात है, कि यहां मुस्लिम रामलीला के किरदार निभाते हैं. पूर्वजों के जमाने से चली आ रही रामलीला की इस परंपरा को आज के नौजवान भी कायम रखे हुए हैं. रामलीला में परशुराम, वाल्मीकि, ऋषि विश्वामित्र, अंगद, नारद, और सूर्पणखा जैसे अहम किरदार मुस्लिम समुदाय के लोग निभाते हैं. ठीक उसी तरह मुस्लिम त्योहार जैसे मोहर्रम, ईद और बकरीद का त्यौहार भी मनाया जाता है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/mandla-muslims-play-the-character-of-ramleela-in-dindori-gorakhpur-ramleela-samiti-madhya-pradesh-mav-4699861.html
0 Comments