Ticker

6/recent/ticker-posts

Dussehra 2022 : बारिश ने दशहरे पर फेर दिया पानी, भीग गए रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले

Dussehra 2022 : दशहरे के मौके पर मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हुई झमाझम बारिश में रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले भी भीग गए. बारिश ने पुतले बनाने वाले कारीगरों की मेहनत पर पानी फेर दिया. कुछ घंटों की झमाझम बारिश के कारण कई महीनों की मेहनत से तैयार किए गए पुतले बर्बाद हो गए. भोपाल में सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण तैयार 2 फुट से लेकर 15 फीट तक के रावण मेघनाथ के पुतले भीग गए. कारीगरों के मुताबिक बीते 2 महीनों से पुतले तैयार किए जा रहे थे ताकि ज्यादा से ज्यादा पुतले तैयार कर दशहरे पर लोगों की मांग को पूरा किया जा सके. लेकिन सुबह हुई बारिश के कारण उनकी मेहनत बेकार हो गई.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-dussehra-2022-ravan-dahan-mela-in-bhopal-rain-on-dussehra-effigies-of-ravana-meghnath-kumbhakaran-soaked-mpsg-4697753.html

Post a Comment

0 Comments