Ticker

6/recent/ticker-posts

MP: महिला अपराधों पर लगेगी लगाम, वुमेन सिक्योरिटी ब्रांच तैयार कर रही ई-बुक ‘चेतना’

E-book ‘Chetna’. एमपी में बढ़ते महिला अपराधों को रोकने के प्रयासों के बीच महिलाओं की सुरक्षा और जागरुकता के लिए एक ई-बुक तैयार की जा रही है. इस बुक का नाम ‘चेतना’ रखा गया है. मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय की वूमेन सिक्योरिटी ब्रांच ने इस बुक को बनाना तैयार कर दिया है. इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों के एसपी से महिला सुरक्षा, महिला अपराध और जागरूकता को लेकर जानकारी ली जा रही है. यह बुक करीब 45 मिनट की होगी. भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि महिला सुरक्षा और जागरुकता के लिए इस बुक को तैयार किया जा रहा है. इससे पुलिस ही नहीं बल्कि जागरूकता अभियान में भी मदद मिलेगी.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-e-book-chetna-is-being-prepared-for-womens-safety-and-control-crime-in-madhya-pradesh-mav-4799019.html

Post a Comment

0 Comments