Ticker

6/recent/ticker-posts

PM Modi Kedarnath Visit : दीपावली पर पीएम मोदी देश को दे रहे हैं बेशकीमती तोहफा

PM Modi on Uttarakhand tour, गौरीकुंड से केदारनाथ रोपवे की लंबाई 9.7 किलोमीटर है. इसके लिए पीएम मोदी ने 1267 करोड़ का बजट दिया है. इस रोपवे के बनने से केदारनाथ की कठिन यात्रा बेहद आसान हो जाएगी. अभी छह से सात घंटे में पूरी होने वाली 16 किमी की पैदल यात्रा अब रोपवे के जरिए आधे घंटे में पूरी हो जाएगी. साथ ही दुर्घटना की संभावनाएं भी कम हो जाएंगी. इसी तरह गोविंदघाट से हेमकुंड रोपवे इस रोपवे की कुल लंबाई 12.40 किलोमीटर है. ये रोपवे 1163 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा. अभी गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब की दूरी तय करने में 36 घंटे लगते हैं जो रोपवे के बनने से महज 45 मिनट में पूरी हो जाएगी. इस रोपवे के बनने से हेमकुंड साहिब आने वाले सिख श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय निवासियों को भी बड़ा फायदा मिलेगा. बेहद कठिन सफर आसान हो जाएगा.

source https://hindi.news18.com/news/uttarakhand/haldwani-pm-narendra-modi-to-lay-foundation-stone-of-4-schemes-including-kedarnath-and-hemkund-sahib-ropeway-in-uttarakhand-mpsg-4778903.html

Post a Comment

0 Comments