पन्ना टाइगर रिजर्व में अब बाघों की संख्या पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है. यहां साल 2009 में बाघों की संख्या शून्य हो गई थी. इसके बाद सरकार ने बाघों की पुनर्स्थापना करने के लिए साल 2010 में एक कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके चलते आज यहां पर अब लगभग 70 बाघ-बाघिन हैं. बाघ-बाघिन का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि अब बाघ आसानी से यहां दिख रहे हैं जो सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण हैं..पन्ना टाइगर रिजर्व में अब बाघों की संख्या पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है. यहां साल 2009 में बाघों की संख्या शून्य हो गई थी. इसके बाद सरकार ने बाघों की पुनर्स्थापना करने के लिए साल 2010 में एक कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके चलते आज यहां पर अब लगभग 70 बाघ-बाघिन हैं. बाघ-बाघिन का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि अब बाघ आसानी से यहां दिख रहे हैं जो सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण हैं.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/panna-panna-national-park-opened-from-oct-1-tigress-p151-is-the-main-attraction-of-the-tourists-mav-4684837.html
0 Comments