Ticker

6/recent/ticker-posts

एमपी में लाड़ली लक्ष्मी 2.0 योजना लॉन्च, सीएम शिवराज ने कहा-बेटियां मेरे दिल में बसती हैं...

Ladli Laxmi 2.0. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के साथ संवाद कर कहा भगवान ने सबको बनाते वक्त भेदभाव नहीं किया है.सभी माता पिता को भी कहता हूं कि भेदभाव ना करें. भगवानों का नाम याद करने में पहले देवी का ही नाम लिया जाता है. गौरी -शंकर , सीता-राम, राधा कृष्ण...देवियों की महिमा ने ही बुराई का अंत किया है. दुर्गा शक्ति की देवी, शिक्षा की देवी सरस्वती, धन की देवी लक्ष्मी,लेकिन हमारा समाज भूल गया है. हज़ारों साल की ग़ुलामी के कारण हमारे विचार बदल गए. माँ ख़ुद बेईमानी करती थी, बेटों को शुद्ध दूध पिलाती थीं. पढ़ाई भी बेटियों को नहीं करने दी जाती थी. पहले बेटियां बोझ समझी जाती थीं. लोग कहते थे बेटी आएगी तो बोझ बढ़ेगा. इसी के कारण कोख को कत्लखाना माना जाने लगा. बेटियां कोख में मारी जाने लगीं. बेटों के मुकाबले बेटियां कम होने लगीं.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-ladli-laxmi-2-point-0-scheme-launched-in-mp-cm-shivraj-said-daughters-live-in-my-heart-mpsg-4834633.html

Post a Comment

0 Comments