Ticker

6/recent/ticker-posts

OMG : न मिट्टी न जमीन, अब हवा में होगी आलू की खेती, 12 गुना ज्यादा पैदावार का दावा

Potato farming.हरियाणा के करनाल में बागवानी विभाग की देखरेख में आलू केंद्र इस तकनीक से खेती करने में अपना योगदान दे रहा है. एयरोपोनिक तकनीक के जरिए किसान अब बिना जमीन, बिना मिट्टी हवा में आलू उगा सकेंगे. इस तकनीक में शुरुआत में लैब से आलू हार्डनिंग यूनिट तक पहुंचते हैं. इसके बाद पौधे की जड़ों को बावस्टीन में डुबोते हैं. इससे उसमें कोई भी फंगस नहीं लगता. इसके बाद बेड बनाकर उसमें कॉकपिट में इन पौधों को लगा दिया जाता है. इसके तकरीबन 10 से 15 दिन बाद इन पौधों को एयरोपोनिक यूनिट के अंदर लगा दिया जाता है. इसके बाद उचित समय के बाद आलू की फसल तैयार हो जाती है.

source https://hindi.news18.com/news/haryana/karnal-potato-farming-in-air-through-aeroponic-technology-in-hariyana-mav-4825815.html

Post a Comment

0 Comments