कटनी| पटाखो के विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध
आपको बता दे की इस वर्ष दिवाली पर पटाखे के विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लगया जा चूका है, इस बात की मंजूरी नगर निगम कटनी जिले के मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह ने दी है।
इसकी वजह AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स ) 2019 की रिपोर्ट के कारण बताया जा रहा है क्योंकि वर्तमान में कटनी जिले की वायु का AQI 281 है जो की ख़राब माना जाता है। इसी को मद्दे नजर रखते हुए ये फैसला जिला मजिस्ट्रेट द्वारा लिया गया है।
वैसे भी दिवाली खुशियो का त्योहार है। आइये इसे खुशियों के साथ मनाये।
अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें:-
रुक जाना नही योजना दिसम्बर 2020 टाइम टेबल
____________________________________________
Join Our Telegram Group for latest news updated Telegram
0 Comments