India| PUBG Mobile गेम की दोबारा वापसी।
भारत में गेम खेलने वालो के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दे की भारत में PUBG Mobile गेम की दोबारा लॉन्चिंग होने वाली है।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दे की Pubg Mobile एक साउथ कोरियन कंपनी है। जिस पर चीन की एक कंपनी Tecent का अधिकार था। इसी कारण से भारत सरकार ने PUBG Mobile को भारत में बैन करने का निर्णय लिया था, पर अब Pubg Mobile में सारे समझौते चीनी कंपनी Tecent से खत्म कर दिए है।
भारत में कितना निवाश किया जाने वाला है इस Pubg Mobile गेम के लिए?
भारत में Pubg Mobile के वापसी के लिए कोरियन कंपनी PUBG $100 मिलियन डॉलर जो की लगभग 7.5अरब रूपए के बराबर है।
भारत के PUBG Mobile में क्या नया होने वाला है?
- जैसे की आपको पता है कि Pubg Mobile भारत में निवेश कर रहा है तो उसने Pubg Mobile को भारत के हिसाब से डिजाईन भी किया जाने वाला है।
- और आपका डाटा भी सुरक्षित होगा इसका अस्वशन PUBG की तरफ से दिया जा चूका है।
- समय समय पर Pubg द्वरा डाटा की सुरक्षा को ले कर विजिट भी किया जायेगा।
अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें:-
पटाखे के विक्रय और उपयोग पर प्रतिबन्ध
रुक जाना नही योजना दिसम्बर 2020 टाइम टेबल
____________________________________________
Join Our Telegram Group for latest news updated Telegram
0 Comments