Ticker

6/recent/ticker-posts

सोलर एसी से करे 90 प्रतिशत तक बिजली की बचत, कितनी होगी बचत?

 Solar AC  1 से 2 टन क्षमता के साथ अब उपलब्ध है बाजार में ,इन्हें सोलर प्लेट के साथ लगाया जाता है और अगर धूप न हो तो आप इसे बिजली से भी चला सकते है।


गर्मी का समय हो और लोग एसी न चलाये ऐसा कभी हो सकता है .गर्मी से बचने के लिए कई लोगो ने 2- 2 एसी लगा रखा है. और अगर आप 2-2 ऐसी का इस्तेमाल कर रहे है तो बिजली का बिल भी अधिक हो जायेगा जिसका असर आपके बजट पर पड़ता है. इससे आपका 90 प्रतिशत तक बिजली का बिल कम हो सकता है.

आखिर कीमत कितनी है इस ऐसी की

अगर कीमत की बात की जाय तो थोड़ा अधिक है , इलेक्ट्रिक ऐसी की तुलना पर जब बच्चत की बात आती है तो यह इलेक्ट्रिक ऐसी की तुलना 90 प्रतिशत बिजली बचाता है.  भारतीय बाजार में इलेक्टिक ऐसी बनाने वाली कई कंपनियां है जो ऐसी के साथ साथ इन्वर्टर, सोलर प्लेट, बैटरी और साथ में इससे जुड़े और कई सामान.

 क्या 5 स्टार ऐसी से भी ज्यादा बचाता है ये बिजली

अगर हम सोलर ऐसी की तुलना 5 स्टार ऐसी से करे तो यह उससे ज्यादा बिजली बचाता है क्योंकि 5 स्टार ऐसी अपनी बिजली बचत को ले कर अधिक डिमांड में है।

क्या इसे हम बिजली से भी चला सकती है

जब धुप कम होने की स्तिथि में बैटरी चार्ज न हो और ऐसी चलने के लिए पर्याप्त धुप न हो तब इसे आप बिजली से भी चला सकते है क्योंकि इसमें बिजली से भी चलाने का विकल्प उपलब्ध है।

आब E- Update India टेलीग्राम पर भी दिन भर की अप्डेट्स पाने के  लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर।

Post a Comment

0 Comments