Ticker

6/recent/ticker-posts

घर बैठे बनवाये बच्चे का आधार कार्ड वो भी निःशुल्क, जानिए पूरी जानकारी

 Aadhar Card हर उम्र के लोगो के लिए जरुरी है। छोटे बच्चो के लिए भी जरुरी है आप बच्चो के आधार कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते है, अगर आपके यहां 5 वर्ष से कम आयु में बच्चे है तो उनके लिए 12 अंको का आधार कार्ड जरुरी है, जिसे आप उनके आईडी कार्ड के रूप मे स्तेमाल कर सकते है

Aadhar Card

किसी भी बच्चे की आधार कार्ड बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता उन लोगों को भी पड़ती हैं। जिनका आधार कार्ड बायोमेट्रिक द्वारा 5 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद बनाया जाता है।

5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बाल आधार बनाया जाता है इस आधार के कार्ड का रंग नीला होता है। जिसे भारत की सरकारी संस्था (UIDAI) Unique Identification Authority of India के द्वारा जारी किया जाता है।

UIDAI द्वारा जारी सूचना मैं बताया गया है कि बाल आधार केवल 5 वर्ष के बच्चों के लिए होता है 5 वर्ष पूर्ण करने के बाद बाल आधार अमान्य हो जाता है जिसे आप अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र में जाके बायोमेट्रिक द्वारा बाल आधार के 12 अंकों पर ही स्थाई जानकारी रजिस्टर करा सकते हैं।

जैसे कि UIDAI  ने बताया है कि बाल आधार में किसी भी प्रकार के बायोमेट्रिक फिंगर स्कैन और आई स्कैन की जरूरत नहीं होती। परंतु जब बच्चे की उम्र 5 वर्ष से अधिक हो जाती है तब उसे आधार कार्ड के लिए बायोमैट्रिक जैसे फिंगर स्कैन और आई स्कैन की आवश्यकता पड़ती है।

आधार कार्ड हर उम्र के लोगों के लिए आवश्यक है। चाहे वह छोटा हो ,चाहे वह बड़ा हो,या फिर चाहे वह बुजुर्ग ही क्यों ना हो। हर किसी को आधार की आवश्यकता पड़ती ही है। क्योंकि बिना आधार के आप अपने कोई भी दस्तावेज नहीं बनवा सकते। चाहे वह बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, या फिर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जैसे आदि कार्य हो।

______________________________________________

आब E- Update India टेलीग्राम पर भी दिन भर की अप्डेट्स पाने के  लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर।

Post a Comment

0 Comments