Ticker

6/recent/ticker-posts

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए कटनी में की गई पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति।

 मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए की गई पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति।पैरामेडिकल स्टाफ के लिये जारी विज्ञप्ति पर हुई नियुक्तियां सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे की उपस्थिति में चयनित 16 आयुष चिकित्सकों ने सोमवार को दी ज्वाईनिंग।


कटनी:-जिले में कोविड-19 के दौरान मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। मरीजों के उपचार के लिये पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिये भी जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत ह्यूमन रिसोर्स की भर्ती प्रक्रिया भी की गई है। 

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला स्वास्थ्य सिमिति में लिये गये निर्णय के तहत अस्थाई पदों की पूर्ति के लिये वॉक ईन इंटरव्यू के माध्यम से तीन माह की नियुक्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिसके परिपालन में इस प्रक्रिया के तहत पैरामेडिकल स्टाफ में आयुष चिकित्सक, दन्त रोग विशेषज्ञ, नर्स, फार्मासिस्ट के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया निर्धारित मापदण्डों के अनुसार करते हुये चयन किया जा चुका है।

 इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने बताया कि पैरामेडिकल स्टाफ के चयन की प्रक्रिया के तहत 20 आयुष चिकित्सकों का चयन कर अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इसके साथ ही इस सूची में 3 आयुष चिकित्सकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इसी प्रकार 5 दन्त चिकित्सकों की अनंतिम चयन सूची भी जारी कर दी गई है। साथ ही 65 नर्स और 3 फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय के लिये भी चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इन चयनित पैरामेडिकल स्टाफ में से 16 आयुष चिकित्सकों के द्वारा सोमवार को अपनी जॉईनिंग भी दे दी गई है। वहीं नर्सिंग स्टाफ के द्वारा जिला अस्पताल में अपनी जॉईनिंग दी गई है।

 पैरामेडिकल स्टाफ की पूर्ति होने से अब कोविड-19 पॉजीटिव पेशेन्ट्स के उपचार में सुगमता होगी। वहीं कोविड केयर सेन्टर्स में भी चिकित्सीय अमला मौजूद होगा।

______________________________________________

आब E- Update India टेलीग्राम पर भी दिन भर की अप्डेट्स पाने के  लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर।


Post a Comment

0 Comments